"सावधान! अकारण शोरगुल किया तो होगी कार्यवाही"

 


 लखनऊ!!  यूपी पुलिस की पहली बार छात्र / छात्राओं के लिए सराहनीय पहल  !!   यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बोर्ड परीक्षाओ को देखते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए शुरू किया अभियान , 15 फरवरी से पढ़ाई के दौरान घर के आसपास कही शोरगुल होता है तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दे , पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर शोरगुल करने या कराने वालो के खिलाफ करेगी सख्त कार्यवाही !!!